कोटा 7 अगस्त। कोरोना संक्रमित ऐसे नागरिक जो होम कोरंटीन किये गये है उनकी सुविधा और समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियत्रंण कक्ष स्थापित कर विशेष दूरभाष म्बर जारी किये गये है।
जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि कोरोना गाइड़ लाइन की पालना में साधारण लक्षणों वाले कोरोना पॉजिटिव रोगियों के लिए चिकित्सा विभाग के माध्यम से नियंत्रण कक्ष स्थापित कराया जाकर उनकी समस्या निराकरण के प्रबन्ध किये गये है। उन्होंने बताया कि होम कोरंटीन किये गये नागरिकों के लिए आवश्यक सावधानियों, नियमित दवाओं के लिए चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा नियमित रूप से समपर्क किया जाता है। उन्होंने बताया कि कोई भी होम कोरंटीन किया गया रोगी अपनी समस्या या सावधानी के बारे में नियत्रंण कक्ष पर सम्पर्क कर सकेगें। उन्होंने बताया कि शहर में 15 स्वास्थ्य केन्द्रवार चिकित्सकों की टीम बनाकर होम कोरंटीन किये गये रोगियों की जांच व निगरानी की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह तेवर को दी गई है। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0744-2450260 तथा मोबाइल नम्बर 9530390420 है।

1 COMMENT

Leave a Reply