कोटा 7 अगस्त। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
यहां 20 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया
-थाना भीमगंजमण्डी में स्थित भैरू चौक डडवाड़ा, चौपड़ा फार्म गली नं.-5 न्यू लिटिल स्कूल के पास डडवाड़ा और गोल चबूतरे से आगे मेन रोड नेहरु नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना अनन्तपुरा में स्थित मं.नं. 1541 विनोबा भावे नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना दादाबाड़ी में स्थित शिवराज दूध डेयरी के पास शिवपुरा, मं.नं. 11 बसंत बिहार स्पेशल और मं.नं. 210 देवनारायण मंदिर के पास शिवपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना बोऱखेड़ा में स्थित बी 3/806 महालक्ष्मी एनक्लेव बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना गुमानपुरा में स्थित मं.नं. 7 गुमानपुरा थाने के पास, मेन रोड गोरधनपुरा और कच्ची बस्ती बल्लभबाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना कुन्हाड़ी में स्थित बी-166 रिद्धि-सिद्ध नगर, पूजा विहार गिरधरपुरा कुन्हाड़ी, प्लाट नं.-4 आदर्श नगर कुन्हाड़ी, मं.नं. 138 अम्बिका नगर, मं.नं. 251 कृष्णा विहार और बालापुरा कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना किशोरपुरा में स्थित 18 सिंधी कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना महावीर नगर में स्थित 3-एफ-46 महावीर नगर विस्तार योजना, 4-पी-14 महावीर नगर विस्तार योजना, चेतन किराना स्टोर के सामने सिंघाड़ा पार्क संतोषी नगर, 4-के-6 महावीर नगर-तृतीय, 1-ई-3 महावीर नगर विस्तार योजना, ज्योति ड्राईक्लिन की गली संतोषी नगर, 587 महावीर नगर द्वितीय, 23/47 कृष्णा नगर रंगबाड़ी, 4/350 सिद्धार्थ बेकरी की गली रंगबाड़ी, 3-एम-82 महावीर नगर विस्तार योजना, 3-एम-73 महावीर नगर विस्तार योजना, 8-डी-18 महावीर नगर-तृतीय, 3-ई-8 महावीर नगर-तृतीय और 7-बी-23 महावीर नगर-तृतीय के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित पुरोहित जी की टापरी, 456ए न्यू रेलवे कॉलोनी, सरकारी हैंडपम्प वाली सडक पुरोहित जी की टापरी, विद्या सागर नगर रेलवे कॉलोनी और मं.नं. 27 पूनम कॉलोनी गली नम्बर-2 के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना जवाहर नगर में स्थित 1-एफ-14 तलवण्डी, मं.नं. 380ए महावीर नगर-प्रथम और 1-जे-1 तलवण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना विज्ञान नगर में स्थित 4-भ-28 विज्ञान नगर, 1-ल-3 विज्ञान नगर, 4-ए-25 उड़िया बस्ती गली नं.-1 संजय नगर, 4-न-7 विज्ञान नगर और 133ए संजय नगर-ए के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू