दौसा 7 अगस्त । दौसा पुलिस की विजिलेंस टीम ने 1 अगस्त 2020 रात्रि को लालसोट के बिहारीपुरा मोड एक ढाबे पर छापामार अवैध वसूली के मामले को पकड़ा था
ढाबे पर पुलिसकर्मी की मौजूदगी में बजरी के ट्रोले से लेनदेन की वार्तालाप चल रही थी
इस मामले में जांच कर आज दौसा पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने कार्रवाई करते हुए लालसोट थाने से सीआई अमित चौधरी , को भी लाइन हाजिर किया है । पांच पुलिसकर्मियों को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है। लालसोट थाने से सीआई अमित चौधरी सहित कुल छह पुलिसकर्मियों को इस मामले अभी तक लाइन हाजिर किया है।आगे की जांच अभी जारी है