कोटा 6 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा जारी है । चिकित्सा विभाग की शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 8 नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2530 पहुंच गया है । गुरुवार रात्रि को कोटा में कोरोना के दो मरीजो की मौत भी हो गई । इसके अलावा आज शुक्रवार को झालावाड़ में कोरोना ब्लास्ट हुआ वहां पर 26 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के प्रेम नगर से दो, मन्ना कॉलोनी बोरखेड़ा से दो, संजय नगर से दो एवं वसुंधरा विहार बजरंग नगर व विज्ञान नगर से 1-1 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है ।

8 cases reported positive from microbiology lab. Medical college, Kota.

42m. , 30f. from Prem nagar

66m. Vigyan Nagar

47m. Vasundhara Vihar Bajrang nagar

34m. ,13m. Manna colony borkheda

48f. , 38m. Sanjay Nagar
——————

Two corona positive deaths


  1. 50F, Sanjay Nagar, vigyan nagar, admitted on 04.08.2020 at 08.51 AM, expired on 06.08.2020 at 08.20PM
    Known case of high BP, developed respiratory failure and was on ventilator.

2.
67 Male, Sanjay Nagar, admitted on 01.08.2020 at 10.14 AM, expired on 06.08.2020 at 10.45 PM
He was having pneumonia and respiratory difficulty and was kept on breathing support by ni ventilation.
——————-

26 cases Positive from Jhalawar –

22f, 45m, 47m, 24m, 50m from Dharoniya , Jhalawar.

48m, 40f, 20m, 16f, 58f, 34m,26m,25f,4m,7m,30f,34f,24m,15m,12m,16m,37f,5m,60f all from Ghatoli Jhalawar.

37f, sample taken at Jhalawar, address Kota

30f, sample taken at Jhalawar, address Binaganj MP,
—————-

Leave a Reply