- दोपहर बाद एक साथ आये 9 पोजेटीव के मामले, 1 दिन में आंकड़ा पहुंचा 30 पर
- ब्यावर में कोराना पोजेटिव मामलो का तेजी से बढ़ता ग्राफ नगर के वाशिन्दों के लिये बना गहरी परेशानी व चिंता का सबब
ब्यावर,07 अगस्त। राजस्थान के सबसे बडे उपखण्ड ब्यावर में कोराना पोजेटिव का चक्र थमने का नाम नही ले रहा है। उल्टा कोराना रूपी यह खतरनाक वायएस तेजी से लोगों को निरन्तर आगोश में लेकर शहर के वाशिन्दों में भारी दशहत बैठा चुका रहा है। शुक्रवार दोपहर बाद एक बार फिर 9 पोजेटीव के मामले सामने आये है। विदित रहे कि गुरूवार देर रात 12.30 बजे भी एक साथ 21 पोजेटिव मामलो ने आमजन को गहरा हिला के रख दिया है। एकेएच के सूत्रों के अनुसार अब तक आज 30 कोराना के पोजेटिव मामले आ चुके है। एकेएच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप जैन से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर पाये गए 9 मामलो में 6 पुरुष व तीन महिलाएं है। सभी मामले नगर के अलग अलग क्षेत्रो से मिले है।
दोपहर बाद पाये इन क्षेत्रों में पोजेटिव मामले,
श्री जैन ने बताया कि एक एक मामला गढ़ी थोरियांन, चंपानगर, बोहरा कोलोनी, दया नगर, शिव कॉलोनी, गायत्री नगर, अग्रसेन नगर, रेगरान मोहल्ला, व छीपा मोहल्ले से है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर में कोराना पोजेटिव संक्रमण के रोगियों का आंकड़ा तीन सौ के पार जा चुका है। विगत एक सफ्ताह में कोराना की जांच में बढ़ोतरी होने से कोराना पोजेटिव मामलो में जबरदस्त बढ़ोतरी ने नगरवासियों के साथ साथ प्रशासन की चिंता की लकीरों को ओर ज्यादा गहरा कर दिया है ।
कोराना प्रकोप से अपने आप को बचाये
कोराना वायरस माहमारी ने नगर की पांच दर्जन से ज्यादा क्षेत्रो में अपने पांव तेजी से पसार कर लोगो को अपने आगोश में लेकर लापरवाही करने वाले आमजन को चेता दिया है कि बहुत हो गई लापरवाही अब तो सजग व सतर्क रहकर विशेष सावधानी बरत लो वरना मैं कोराना हूँ… यदि समय रहते अब भी नगर के वाशिन्दों ने संयम से काम नही लिया व ज्यादा ही लापरवाही बरती तो इसके परिणाम उनके लिये भारी दुखद होंगें।जिसको भुगतने के लिये तैयार रहे या पूर्णरुपेण सजग व सतर्क रहते हुए जरूरी हो तो ही धर से बाहर निकले,नही तो अपने घर पर सुरक्षित रहने का पुरुशार्थ करे।
प्रशासन की एडवाइजरी व कोविड 19 के नियमो को अपनाने पर जोर की अपील
एकेएच के पीएमओ डॉ आलोक श्रीवास्तव व डॉ प्रदीप जैन, डॉ सुनील कुमावत, डॉ संजय शर्मा, डॉ राकेश शर्मा, डॉ बी सी कर्णावट, डॉ मुकेश मोर्य, डॉ जगजीत जैन, डॉ राजीव जैन नगर वासियों को अब पूर्णरुपेण सजग व सतर्क रहते हुए प्रशासन की एडवाइजरी की पालना की नसीहत देते हुए कोराना 19 के नियमो के पालन पर खास बल दिया व कहा कि आमजन अति आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले,भीड़ भाड़ से अपने आप को बचाये व सुरक्षित रहकर प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करे।
प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार