• साढ़े छह लाख रुपए के नकली नोट के साथ पकड़ा गया अकबर खान
  • पाकिस्तान बॉर्डर पर तारबंदी के नीचे से भेजे जा रहे हैं लगातार नकली नोट
  • पुलिस ने बाड़मेर के पराडिया गांव के तीन युवकों को लिया हिरासत में

ब्यावर 6 अगस्त । पाकिस्तान एक बार फिर राजस्थान के सरहदी क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर नकली भारतीय मुद्रा को चलाने की कोशिशों में जुटा है। पुलिस ने बाड़मेर जिले के सरहदी पराडिया गांव के एक युवक के पास से साढ़े छह लाख रुपए के पांच-पांच सौ के नकली नोट बरामद किए हैं। जबकि करीब डेढ़ लाख रुपए वह बाजार में चलाने में सफल रहा है।
पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है। पूछताछ में सीमा पार से आने वाली नकली नोटों की पूरी खेप और इसके नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को चौहटन पुलिस ने गश्ती के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर उसकी तलाशी ली। इस पर पराडिया गांव निवासी अकबर खान पुत्र राणा खान की जेब से पांच सौ के आठ नोट मिले। इन नोटों के नकली होने का संदेह होने पर जांच की गई। नोट नकली साबित होने पर उससे गहन पूछताछ की गई। बाद में उसके घर की तलाशी के दौरान 6.46 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए गए।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सीमा पार से करीब आठ लाख रुपए के नकली नोटों की एक खेप उसके पास आई थी। जिसमें से वह 96 हजार रुपए बाजार में चला चुका था। साथ ही अपने एक ई मित्र संचालक दोस्त को 56 हजार रुपए के नोट बाजार में चलाने को दिए। पुलिस ने उससे मिली जानकारी के आधार पर दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

सरहदी क्षेत्र में इससे पहले भी नकली नोट की खेप पकड़ी जा चुकी है। सूत्रों से जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीमा पार से तारबंदी के नीचे से नकली नोटों की खेप को भारतीय सीमा में पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद सरहदी क्षेत्र में सक्रिय पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट नकली नोटों को बाजार में चलाते हैं।

Leave a Reply