कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार (6 अगस्त, 2020) को जनसत्ता की एक खबर का लिंक शेयर करते हुए पूछा, ‘प्रधानमंत्री झूठ क्यों बोल रहे हैं?’ केरल के वायनाड से सांसद ने दरअसल कथित तौर पर पीएम मोदी के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने चीनी घुसपैठ के दावे को नकार दिया था। पीएम ने जून के तीसरे सप्ताह में राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक में कहा था कि हमारी सभी पोस्ट सुरक्षित हैं। ना कोई हमारी सीमा घुसा है और ना ही हमारी किसी पोस्ट पर कब्जा हुआ है।
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर एक दस्तावेज अपलोड किया था, जिसके मुताबिक, लद्दाख के कई इलाकों में चीनी सेना के अतिक्रमण की घटनाएं बढ़ी है. हालांकि, बाद में रक्षा मंत्रालय ने चीन के अतिक्रमण को कूबलने वाले इस दस्तावेज को हटा लिया. मंत्रालय की ओर से दस्तावेज हटाने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है. 
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा- “चीन के खिलाफ खड़े होने की बात तो भूल जाइए, भारत के प्रधानमंत्री के पास नाम लेने तक का साहस नहीं है. चीन के हमारे क्षेत्र में होने की बात से इनकार करने और वेबसाइट से दस्तावेजों को हटाने से तथ्य नहीं बदलेंगे.”

Leave a Reply