कोटा 6 अगस्त। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
यहां 19 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया
-थाना कोतवाली में स्थित गांधी चौक, पुरानी धानमण्डी कोतवाली के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना दादाबाड़ी में स्थित मं.नं. 30 शास्त्री नगर, मं.नं. 1-भ-27 दादाबाड़ी विस्तार योजना और मं.नं. 4-एफ-23 दादाबाड़ी विस्तार योजना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना बोरखेड़ा में स्थित चित्रेश नगर, वसुंधरा विहार बजरंग नगर चौकी के पास, 137 बजरंग नगर, नम्रता आवास बजरंग नगर और बी-61 प्रगति नगर बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना गुमानपुरा में स्थित बागला हाउस डीसीएम रोड, तिलक स्कूल के पास छावनी, रामचन्द्रपुरा छावनी और कैलाश मेडिकल के पास वाली गली छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना कुन्हाड़ी में स्थित कैलाश पुरी बालिता रोड, बीड़ के बालाजी के पीछे बालीता रोड, बावरी बस्ती बालीता रोड और रोडवेज डिपो के पीछे बालापुरा कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित शबीना हॉस्पिटल के पीछे प्रताप कॉलोनी, नयागांव किशनपुरा तकिया, महावीर कॉलोनी, कुएं के पास काला तालाब और न्यू रेलवे कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना किशोरपुरा में स्थित विस्तार योजना बल्लभ नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना जवाहर नगर में स्थित बी-135 तलवण्डी, 1-डी-16 तलवण्डी और ए-792 इन्द्रा विहार के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना विज्ञान नगर में स्थित मं.नं.-6 स्पेशल विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना आर.के.पुरम में स्थित 999 ए आरके पुरम, पटवार घर के पीछे नयागांव, 54 बी श्रीनाथपुरम, 918 बी श्रीनाथपुरम और संकटमोचन की गली रोजड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
कोटा 6 अगस्त। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।
यहां 5 अगस्त से हटाया कर्फ्यू
-थाना कुन्हाड़ी में स्थित विमल किराना स्टोर के सामने, बालीता रोड, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना गुमानपुरा में स्थित शिव आश्रम के सामने, रामचन्द्रपुरा छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के क्षेत्र से।
-थाना अनन्तपुरा में स्थित मं.नं. 238 रंगबाड़ी पुलिस चौकी के पीछे वाली गली, अजय आहूजा नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना दादाबाड़ी में स्थित छत्रपित स्कूल के पीछे शिवपुरा, सुमन चिल्ड्रन स्कूल के पास बालाकुण्ड और करतार किराना स्टोर के पीछे बालाकुण्ड के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।