नई दिल्ली। भारत ने जम्मू-कश्मीर में किए गए संवैधानिक बदलाव के बारे में चीनकी आलोचना को खारिज करते हुए कहा है कि इस मामले में चीन को बोलने का कोई अधिकार
नहीं है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ताअनुराग श्रीवास्तव ने चीन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चीनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। प्रवक्ता ने चीन को सलाह दी कि वह अन्यदेशों के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने से बाज आए।

उल्लेखनीय है कि चीन के
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक पत्रकार वार्ता में जम्मू-कश्मीर मेंकिए गए संवैधानिक बदलाव को अवैध और गैर-कानूनी बताया था। प्रवक्ता ने संयुक्तराष्ट्र चार्टर और सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का हवाला देते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर का मामला भारत और पाकिस्तान को विरासत में मिला है। इसका समाधानसंबद्ध पक्षों को बातचीत से करना चाहिए। प्रवक्ता का कहना था कि जम्मू-कश्मीर मेंयथा स्थिति में किया गया कोई भी एकतरफा बदलाव गैर-कानूनी और अवैध है।

चीन की यह प्रतिक्रियाजम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पहली वर्षगांठ पर आई है।
पाकिस्तान ने भी आज का दिन काला दिवस के रूप में मनाया है।

Leave a Reply