कोटा 6 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा जारी है । चिकित्सा विभाग की गुरुवार दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 36 नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं एवं कल रात्रि एक मरीज की मौत भी हो गई है । कोटा शहर के बोरखेड़ा में कोरोना का कहर बरपा है वहां पर 9 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2506 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 40 मरीजों की मौत हो चुकी है । इसके अलावा बूंदी से 12 कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं ।
एक कोरोना पॉजिटिव डेथ-
60yr पुरुष जिनको 2.07.2020 को 9.57 बजे भर्ती कराया गया था । उनकी 5.08.2020 रात 10.50 बजे मौत हो गई । उन्हें अनियंत्रित मधुमेह, फेफड़े की तपेदिक का पुराना मामला, श्वसन विफलता और वेंटीलेटर पर था ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के बोरखेड़ा से 9, छावनी से एक, दादाबाड़ी से एक, प्रेम नगर से एक, संजय नगर से एक, कोटरी से दो, रामपुरा से एक, नेहरू नगर स्टेशन से एक, नेहरू कॉलोनी नयापुरा से एक, विज्ञान नगर से 3, मकबरा से दो, एमबीएस हॉस्पिटल से एक, तेघड़ा से एक, जय श्री विहार से एक, इंद्रा गांधी नगर से दो, महावीर नगर से दो, गुमानपुरा से एक, नया गांव से एक, रंगबाड़ी से एक, नयापुरा से एक, नीमखेड़ा से एक एवं कुन्हाड़ी से एक के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
इसके अलावा 50 वर्षीय पुरुष अकलेरा निवासी जिसका सैंपल एमबीएस हॉस्पिटल में लिया गया था वह भी पॉजिटिव पाया गया है ।
#कोटा: गुरुवार को अब तक 67 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं ।

36 positive cases reported from medical college Kota lab.
35 M,38F,26M, 53M,55M, 27M, 37M,27F,37M from Borkhera
20M from chhawni choraha
66F from Dadabari
54M from prem nagar
50F from Sanjay Nagar
70M, 55M from Kotari
30M from Rampura
36F Nehru Nagar station
48 M Nehru colony Nayapura
52M, 50F, 33F from vigyan nagar
26M, 52M from Maqbara
36F MBS Hosp
31M from thekra
58M Jaishri vihar
6M, 27F from Indra Gandhi Nagar
35F, 57M from Mahaveer Nagar
66M from Gumanpura
19M from naya gaon
45F Rang bari
44M from naya pura
49M from Neem khera
32M from Kunhadi
—————————
50 M from Aklera , Jhalawar (sample taken at MBS H)
——————————
12 positive from Bundi :
32M CHC Talera
30M Bada topkhana
52M RK Puram silore road
58F Jawahar Nagar Matunda road
40F guru nanak colony
30M Vikas Nagar
55F, 34M,30M,31M from Ghasiyara mohalla
41M Khoja gate
39 M Baharli