ब्यावर 6 अगस्त । शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना लगातार जारी है बुधवार को भी दो कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं । एकेएच के सूत्रों के अनुसार आज दोपहर में मिले दोनो पोजेटिव का नाता भी शहरी क्षेत्र से है। अभी पाए गए पोजेटिव मामलो में दोनो पुरुष है। एक मामला नेहरू गेट से 37 बर्षीय पुरुष है तो दूसरा मामला गड़ी हाउसिंग बोर्ड से 47 वर्षीय पुरूष कोराना पोजेटिव पाया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात तक एक लंबी लिस्ट कोराना पोजेटिव आने की सम्भावना जताई जा रही है। ब्याबर शहर में निरन्तर कोराना पोजेटिव के बढ़ते ग्राफ से अब आमजन भयभीत है। नगर में कोराना बेकाबू होने से शहर के वाशिन्दों के साथ साथ प्रशासन की नींद को उड़ा गया है।
कोविड-19 नियमों की नहीं कर रहे हैं पालना
शहर में अभी भी नगर के प्रमुख बाजारों व रोडवेज बस स्टैंड एवम सब्जी मंडी क्षेत्रो में कोराना प्रोटोकॉल की साफ धज्जियां उड़ाई हुई देखी जा सकती है। नगर के विभिन्न इलाकों में बिना मास्क के आमजन घूमते हुए व अस्त व्यस्त भीड़भाड़ के नजारे देखे जा सकते है। यदि प्रशासन ने समय रहते नगर में सख्ती नही बरती तो अतिजल्द यह नगर में महामारी का भयंकर रुप ले लेगा।प्रशासन के साथ अब शहरवासियो को खास सजग व सतर्क रहने की जरूरत है
प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार