श्रीगंगानगर, 04 अगस्त । जिले की रायसिंहनगर तहसील में कार्यरत वाणिज्यिक कर विभाग के सहायक आयुक्त की सोमवार रात जिला राजकीय चिकित्सालय में मौत हो गई। सप्ताह भर पहले ही उन्हें एसीबी ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार वाणिज्कि कर विभाग के सहायक आयुक्त धनराज चौधरी की मंगलवार देर शाम साढ़े 7 बजे केंद्रीय कारागृह में तबीयत बिगड़ गई थी। छाती में दर्द होने की वजह से उन्हें तुरंत राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। यहां आधे घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतक के पिता सहित अन्य परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए धनराज चौधरी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया था। इसके बाद उन्हें न्यायालय ने केन्द्रीय कारागृह में भेजने के आदेश दिए। कारागृह में ही मंगलवार शाम को उनकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उनकी देर शाम को मौत हो गई।