जयपुर, 04 अगस्त । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करने का मौका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए साहस दिखाने का समय है। साथ ही, लोगों के लिए यह संकल्प लेने का समय भी कि दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के साथ समानता का व्यवहार करें। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 5 अगस्त को होने वाला राम मंदिर शिलान्यास प्रधानमंत्री के लिए साहस दिखाने तथा लोगों को यह संकल्प लेने के लिए कहने का एक अवसर है कि मानवता पर लगे छुआछूत के कलंक को मिटाने तथा दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के साथ समानता का व्यवहार करें। ऐसा करके हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को पूरा कर सकते हैं और उनकी भावना पर खरे उतर सकते हैं। इससे पहले जैसलमेर में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक सवाल के जवाब में राम मंदिर पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने इतना जरूर कहा था कि राजनीति में धर्म होना चाहिए, धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए।