
अमेरिका में विनिर्माण के बेहतर आंकड़ों के बाद शेयर बाजार में मंगलवार को आई तेजी का असर आज भी देखने को मिल रहा है। बुधवार को घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 204.45 अंक की छलांग लगाकर 37,892.36 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की। सेंसेक्स के 30 स्टॉक में से 28 हरे निशान पर खुले । शुरुआती कारोबार में सेसेंक्स 305 अंकों की उछाल के साथ 37993 के स्तर पर था तो वहीं 86 अंकों की बढ़त के साथ 11182 के स्तर पर।
निफ्टी टॉप गेनर की बात करें तो इन्फ्राटेल, हिन्डाल्को, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स जैसे स्टॉक थे तो वहीं पावरग्रिड, एचडीएफसी लाइफ, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, नेस्ले और डॉक्टर रेड्डी निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में थे। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें निफ्टी एफएमसीजी, फार्मा , बैंक निफ्टी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक , फाइनेंशियल, मेटल इंडेक्स, आईटी, मीडिया व रियलटी समेत सभी सेक्टर हरे निशान के साथ खुले।