विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू

कोटा 5 अगस्त। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973  की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
यहां 18 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया
-थाना भीमगंजमण्डी में स्थित चौपड़ा फार्म गली नं. 4 और सरस्वती कॉलोनी बालाजी टाउन खेड़ली फाटक के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना कोतवाली में स्थित मं.नं. 20 वर्धमान एन्क्लेव गुलाबबाड़ी रामपुरा और रामेश्वर जी का नोहरा शिवदास घाट की गली रामपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना अनन्तपुरा में स्थित अनन्तपुरा और शिवम क्लिनिक के पास तलाब गांव के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना दादाबाड़ी में स्थित सुमन चिल्ड्रन स्कूल के पास वाली गली बालाकुण्ड और रामदेव मंदिर के पास बालाकुण्ड के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना बोरखेड़ा में स्थित मं.नं.-4 फ्रेण्ड्स कॉलोनी, मं.नं.-46 साई धाम, मं.नं. सी-2 त्रिवेणी आवास बजरंग नगर और मं.नं. 24 देवली अरब रोड कौटिल्य नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना गुमानपुरा में स्थित रामचन्द्रपुरा छावनी, 135 बल्लभबाड़ी, बजरंग दाल मील रोड कोटड़ी और जमाल चौक कोटड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना जवाहर नगर में स्थित 690 ए इन्द्रा विहार और 675-एफ इन्द्रा विहार के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना विज्ञान नगर में स्थित 3-ख-11 व 3-ख-10 विज्ञान नगर, ई-59 राजरानी टावर के सामने रोड नं.-4 विज्ञान नगर, मं.नं. 5-बी-22 विज्ञान नगर, मं.नं. 1-द-18 विज्ञान नगर, मं.नं. 1-ए-16 विज्ञान नगर, मं.नं. 2-भ-3 विज्ञान नगर, मं.नं. 4-डी-19 उड़िया बस्ती गली नं.-3 विज्ञान नगर, मं.नं. 51-ए संजय नगर ए, मं.नं. 13 बजाज सर्विस सेन्टर के पास मोटर मार्केट विज्ञान नगर, मं.नं. 1-सी-7 छत्रपुरा तालाब विज्ञान नगर, मं.नं. 6-एफ-53 विस्तार योजना और मं.नं. 1-एल-21 नूरी मस्जिद रोड संजय नगर बी   के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना उद्योग नगर में स्थित एस.आर. पब्लिक स्कूल के पास सूर्य नगर और रामदेव मंदिर के पास पावर हाउस इन्द्रा गांधी नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना आर.के.पुरम में स्थित 1/158 स्वामी विवेकानन्द नगर और शिव सागर रोजड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
—-00-

विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

कोटा 5 अगस्त। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।
यहां 4 अगस्त से हटाया कर्फ्यू
-थाना कैथूनीपोल में स्थित इंस्पेक्ट्री स्कूल के पास, कोलीपाड़ा, श्रीपुरा और नावड़ी पाड़ा, टिपटा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना महावीर नगर में स्थित 7-बी-28 महावीर नगर-तृतीय, मं.नं. 1-सी-20 महावीर नगर-तृतीय, 3-के-26 महावीर नगर विस्तार योजना, 4-एस-4 महावीर नगर विस्तार योजना और मं.नं. 1-त-64 टीचर्स कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के क्षेत्र से।
-थाना गुमानपुरा में स्थित डॉक्टर रामकुमार सामुदायिक भवन के सामने, छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना दादाबाड़ी में स्थित मं.नं. 155 शास्त्री नगर, मं.नं. 3-डी-6 दादाबाड़ी और मं.नं. 311 दादाबाड़ी विस्तार योजना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना कुन्हाड़ी में स्थित मं.नं.-8 श्री कमला उद्यान, कुन्हाड़ी और बी-17 बालाजी टाउन प्रथम बालिता, कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
थाना उद्योग नगर में स्थित श्रीराम एसोसिएशन की गली, शिवसागर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना किशोरपुरा में स्थित 19 ए सिंधी कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना विज्ञान नगर में स्थित मं.नं. 2-ठ-6 विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना आर.के.पुरम में स्थित 85 बी श्रीनाथपुरम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना अनन्तपुरा में स्थित मं.नं. 1223 पानी की टंकी के सामने सुभाष नगर, अनन्तपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना बोरखेड़ा में स्थित मं.नं. 167 नयागांव पुलिस लाइन, बोरखेड़ा और मकान नं. 149 जयहिन्द नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

Leave a Reply