चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्टार ऑल-राउंडर सुरेश रैना का मानना है कि कोरोना वायरस में लॉकडाउन के कारण चार-पांच महीने घर रहने के बाद जल्द कैंप आयोजित करना सही रहेगा। आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवम्बर तक युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना है और इसके लिए सीएसके अगस्त में ही यूएई में कैंप लगाना चाहता है। रैना फिलहाल गाजियाबाद में प्रैक्टिस कर रहे हैं। रैना ने साथ ही बताया कि सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घर में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं।
रैना ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘हम कैंप करने जा रहे हैं। हमें काफी कुछ करना होगा। मेरे ख्याल से हमें वहां 18 से 20 दिन पहले पहुंचना होगा। जल्दी पहुंचना सही रहेगा क्योंकि आईपीएल आ रहा है और हम पिछले चार-पांच महीनों से लॉकडाउन में थे। आईपीएल से पहले वहां पहुंचना सही रहेगा और यह काफी उत्साहित होगा।’
उन्होंने बताया कि चेन्नई के कुछ खिलाड़ी आईपीएल को देखते हुए अपने को फिट रखने के लिए मेहनत कर रहे हैं। रैना ने कहा, ‘मैंने कई खिलाड़ियों से बात की है। सभी खिलाड़ियों ने इसके लिए तैयार की है। दीपक चाहर खेल रहे हैं और महेंद्र सिंह धोनी भी घर में रहकर कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी ऐसा कर रहे हैं क्योंकि इस खेल में फिटनेस काफी जरूरी है।’