वर्तमान दौर में कोविड-19 लोगों के जीवन को कई स्तरों पर प्रभावित कर रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए सामान्य नियमों के बारे में सरकार द्वारा विभिन्न प्रसार माध्यमों से इतना कुछ बताया जाता है कि लोगों को इसके बारे में पर्याप्त जानकारी मिल चुकी है, पर कुछ विशेष स्थितियां ऐसी भी होती हैं, जिन्हें लेकर अधिकतर लोग असमंजस में पड़ जाते हैं। मिसाल के तौर पर इस दौरान मां बनने वाली स्त्रियों के मन में अक्सर यह दुविधा रहती है कि शिशु के लिए ब्रेस्ट फीडिंग कितना सुरक्षित है। खासतौर पर उस स्थिति में जब मां कोरोना पॉजिटिव हो तब क्या करना चाहिए? इस दौरान माताओं को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. फीड कराने से पहले अपने हाथ और ब्रेस्ट को साबुन से धोकर उसे डिस्पोजेबल टिश्यू वाइप्स या साफ टॉवल से सुखाएं।
2. अगर मां कोरोना पॉजिटिव हो तो इस बात का ध्यान रखें कि शिशु केवल फीड लेने के लिए ही मां के पास आए, उसकी देखभाल से संबंधित अन्य कामों की जिम्मेदारी परिवार के किसी सदस्य को उठानी होगी, जो संक्रमित न हो।

3. परिवार का जो भी व्यक्ति मां के पास शिशु को लेकर जाए उसे भी ग्लव्स और फेस शील्ड मास्क पहनना चाहिए।
फीड करवाते समय मां को भी ग्लव्स और मास्क पहनना चाहिए।
4. हमेशा बैठकर फीड करवाना सुरक्षित रहता है। लेटने पर शिशु की पोजिशन बदलने में दिक्कत होती है, इसके लिए मां को उसके ज्यादा करीब जाना पड़ता है और सांसों के संपर्क से उसे संक्रमण हो सकता है।