कोटा 5 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा जारी है । चिकित्सा विभाग की बुधवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 35 नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2425 पहुंच गया है । कोरोना से कोटा में अब तक 40 मरीजों की मौत हो चुकी है । आज का आंकड़ा 109 पहुंचा ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के संजय नगर बी से 9, कुन्हाड़ी से 6, पुरोहित जी की टापरी से 6, भीमगंज मंडी से 4 रेलवे कॉलोनी से 2 के अलावा विभिन्न 9 इलाकों से 1-1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
किन-किन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनकी सूची देंखे ।
35 Patients reported positive
26 M, 32M,37M,29F from Bhimganj Mandi
35M from Balaji mandir tapri
70F, 35M, 48F, 37M, 25M, 36M from P ji Tapri
29M from rang talab
52F, 21M from railway colony
30 M from Poonam colony
30 M from prem nagar
66M, 35M, 45M, 28F, 63M, 50M from Kunhadi
72F, 40F, 24F, 45F, 63F, 34F, 38F, 72M, 43M from Sanjay Nagar B
26M from Sanjay Nagar A
48M from Indra Gandhi Nagar
32M from Pooja Vihar Girdhar pura
29 M from RK Puram