अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन आज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर की आधारशिला रखेंगे। वह सुबह 10.35 बजे लखनऊ पहुंचेंगे, जबकि अयोध्या धाम में सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे। वह वहां करीब 10 मिनट तक पूजा-अर्चना करेंगे, जिसके बाद राम लला के दर्शन करेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे।

जानकारी के मुताबिक, दोपहर साढ़े 12 बजे अभिजीत नक्षण में भूमि पूजन का मुहूर्त है। इस पूजन की तैयारियों के मद्देनजर पूरी राम नगरी छावनी में तब्दील है। सिक्योरिटी बेहद चाक-चौबंद हैं और पूरी नगरी दुल्हन जैसे सजी हुई है। मानों तीन महीने पहले वहां दिवाली जैसा माहौल हो। कई स्थानीय पुजारियों, संतों और महंतों ने पत्रकारों को बुधवार को बताया- यहां तो लग रहा है कि आज ही दिवाली है।
PMO की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इस कार्यक्रम से पहले मोदी हनुमानगढ़ी में ‘‘पूजा’’ और ‘‘दर्शन’’ करेंगे। मंदिर के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए मोदी अयोध्या का दौरा करेंगे, आज इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि हुई। मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए वे एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और इस मौके पर ‘‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’’ पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के अलावा तमाम बड़े राजनेता और साधु संतों सहित 175 आमंत्रित लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे। इससे पहले, मंगलवार रात बीजेपी के दिग्गज और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर का आधारशिला रखना मेरे ही नहीं बल्कि सभी भारतीयों के लिए ऐतिहासिक और भावनात्मक दिन है। मेरा मानना है कि राम मंदिर सशक्त, संपन्न और सौहार्दपूर्ण राज्य के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा जहां पर सभी को न्याय मिलेगा और कोई अलग-थलग नहीं होगा।

अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर भूमि पूजन से पहले तैयार है। वहां फिलहाल सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। पीएम मोदी राम मंदिर भूमिपूजन समारोह में शामिल होने से पहले हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा करेंगे।
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले सरयू घाट सजा दिया गया है। पूरी नगर को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए इस तरह सजाया गया, मानों जैसे त्रेता युग हो। बुधवार सुबह सरयू के घाट का नजारा।
अयोध्या में डाक टिकट जारी करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या कार्यक्रम का ब्योरा जारी किया। बुधवार को अयोध्या में ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ के शिलान्यास के मौके पर आयोजित एक जन समारोह में शामिल होंगे। वे सुबह 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस कार्यक्रम से पहले मोदी हनुमानगढ़ी में ‘पूजा’ और ‘दर्शन’ करेंगे। मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए वे एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और इस मौके पर ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।