आयरलैंड ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट से मात दी। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से पहले ही जीत हासिल कर चुका है, लेकिन आयरलैंड ने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के दिए 329 के टारगेट को बनाकर ऐतिहासिक जीक हासिल की। आयरलैंड की इस जीत के हीरो कप्तान एंड्रयू बालबर्नी और पॉल स्टार्लिंग रहे। 142 की रनों की शानदार पारी खेलने वाले पॉल स्टार्लिंग ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे।
इससे पहले आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में मंगलवार (4 अगस्त) को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले दोनों मैचों में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सका था। इंग्लैंड सीरीज पहले ही जीत चुका है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान इयोन मोर्गन (106) के शानदार शतक और टॉम बेंटन (58) तथा डेविड विली (51) के अर्धशतकों से इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में मंगलवार को 49.5 ओवर में 328 रन का विशाल स्कोर बनाया। आयलैंड 49.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाकर इस मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल की।
आयरलैंड के पॉल स्टार्लिंग ने 128 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों के दम पर 142 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान बालबर्नी ने 112 गेंदों में 12 चौकों के साथ 113 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से डीजे विली ने 10 ओवर में 70 रन देकर एक विकेट और आदिल राशिद ने 10 ओवर में 61 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। महमूद ने 9.5 ओवर में 58 रन, कुरैन ने 10 ओवर में 67 रन, मोइन अली ने 7 ओवर में 51 रन दिए। इन तीनों गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिल पाया।
