कवाई। हाईवे मार्ग पर अडानी गेट के सामने ससुराल से रक्षाबंधन पर्व मनाकर घर लौट रहे एक जने की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। थानाधिकारी राजपाल सिंह तंवर ने बताया कि सोमवार देर शाम को महेंद्र पुत्र जानकीलाल उम्र 30 वर्ष निवासी टांची अपने ससुराल से बाईक से पत्नी व बच्चे को लेकर घर लौट रहा था। अडानी गेट के सामने प्यास लगने पर बाईक को साइड में खड़ी कर पानी पीने लग गया।पिछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

सट्टे की खायवाली करते गिरफ्तार-पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सालपुरा स्टेशन चौराहे से सट्टे की खायवाली करते हुए एक जने को गिरफ्तार कर 19 हज़ार 9 सौ 90 रूपये बरामद किए है। थानाधिकारी राजपाल सिंह तंवर ने बताया कि लाखन उर्फ लेखराज बेडिया को सालपुरा स्टेशन चौराहे से खाईवाली करते हुए 19 हज़ार नो सो 90 रूपये के साथ गिरफ्तार किया है। कस्बे में बड़ी कार्रवाई होने से बाकी सटोरिए भूमीगत हो गये है।

Leave a Reply