
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कुमकुम का निधन हो गया है। 86 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई। शेखपुरा के हुसैनाबाद में रह रहे भतीजे असद रज्जा ने मौत की पुष्टि की है। फरवरी 2010 में कुमकुम अंतिम दफा शेखपुरा आई थीं। कुमकुम को गुरू दत्त ने फिल्मों में ब्रेक दिया था। वह 50 और 60 के दौर की पॉप्युलर एक्ट्रेस थीं।
कुमकुम के निधन पर मशहूर एक्टर जगदीप के बेटे नावेद जाफरी ने ट्वीट किया, ‘हमनें एक और रत्न खो दिया। मैं बचपन से इन्हें जानता था। वह हमारे लिए परिवार थीं भगवान आपकी आत्मा को शांति दें, कुमकुम आंटी।’