
कोंडागांव, 22 जुलाई । जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठेंगापारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सास की बहु के साथ चल रहे विवाद के चलते अपनी 4 महीने की पोती को पटक-पटक कर हत्या कर दिया। जिसकी सूचना पर विश्रामपुरी पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपित महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को आरोपित महिला रुक्मणी यादव पति रमेश यादव (45) ने अपनी बहू के साथ चल रहे विवाद के चलते नशे की हालत में अपनी 4 महीने की पोती की पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद घर वालों के द्वारा बच्ची को मृत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी लाया गया ,जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। विश्रामपुरी थाना में आरोपित महिला के विरूध्द 302 भा.द.वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।