कोरोना काल में भी लगातार काम करने वाले बैंक कर्मचारियों ने अब सप्ताह में 5 दिन के वर्किंग डेज की मांग की है। बैंक कर्मचारी यूनियनों ने मांग की है कि उन्हें कोरोना के दौर में भी बैंकों में जाकर काम करना पड़ रहा है और पब्लिक डीलिंग करनी पड़ती है। ऐसे में उन्हें 5 वर्किंग डेज की सुविधा दी जानी चाहिए। इससे पहले भी जनवरी में बैंक कर्मचारियों ने यह मांग की थी, लेकिन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने उनकी मांग क खारिज कर दिया था। हालांकि तब एसोसिएशन ने उनकी सैलरी में 19 पर्सेंट तक के इजाफे की मांग को स्वीकार कर लिया था। फिलहाल बैंक कर्मचारियों को महीने के हर रविवार और दूसरे एवं चौथे शनिवार को छुट्टी मिलती है।

ऑल इंडिया बैंक एंप्ल़ॉयीज एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस का खतरा बैंक कर्मचारियों पर भी मंडरा रहा है। बैंक एसोसिएशन ने कहा कि कर्मचारियों को हर दिन बड़ी संख्या में लोगों के बीच काम करना होता है। ऐसी स्थिति में सप्ताह में 5 वर्किंग डेज किया जाना बेहद जरूरी है।

Leave a Reply